आवेदन करने के पश्चात समस्त दस्तावेज के साथ 7 दिवस के भीतर नगर निगम रायपुर मुख्यालय में आ कर दस्तावेज का सत्यापन कराये।

Notice Board

कृपया निम्न दस्तावेजों का PDF बनाकर रखे (अधिकतम 1MB)
  • आवेदक एवं स्वयं के परिवार का आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो (JPG/JPEG/PNG)
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • मूल निवासी प्रमाण - पत्र / जन्म प्रमाण - पत्र / जाति प्रमाण - पत्र / वंशावली (कोई भी एक)
    ( मूल निवासी प्रमाण - पत्र / जाति प्रमाण - पत्र / वंशावली - (छत्तीसगढ़ शासन के तहसीलदार अथवा राजस्व विभाग के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा)
    जन्म प्रमाण - पत्र (छत्तीसगढ़ शासन के सांख्यिकी विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र ही मान्य होगा) ) ) )
  • मतदाता परिचय पत्र / किरायानामा / निवास प्रमाण - पत्र / अन्य शासकीय दस्तावेज / जनगणना सूची (उपरोक्त में से कोई भी एक प्रमाण पत्र रायपुर नगर निगम क्षेत्र का होना आवश्यक हैं| )
    अन्य शासकीय दस्तावेज - (ड्राइविंग लाइसेंस / रसोई गैस कनेक्शन कार्ड / बैंक पासबुक )
  • आय प्रमाण - पत्र / राशन कार्ड / राजस्व अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण-पत्र (कोई भी एक)
  • नोटरी से सत्यापित शपथ-पत्र (शपथ पत्र का प्रारूप होम पेज से डाउनलोड करें)
महत्वपूर्ण जानकारी
  • एक आवेदक केवल एक ही आवेदन कर सकता है|
  • गरीबी रेखा से नीचे (BPL) एवं कमजोर आय वर्ग (EWS) जिनकी पारिवारिक सालाना आय 3 लाख से कम हो, ऐसे आवेदक ही आवेदन करें
  • अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए अथवा पुनः आवेदन डाउनलोड करने के साथ-साथ भुगतान रशीद प्राप्त करने के लिए "आवेदक लॉगिन करें" में जावे